हिमाचल महासभा चंडीगढ़ ने आम, जामुन, आंवला, नौम, कचनार व तुलसी, इलायची, कड़ी पत्ता पौधे लगाए
हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा रविवार को सेक्टर 48 डीगढ़ के यूनिवर्सल, यूनिवर्सल, सिल्वरटोन और पॉपुलर सोसायटी के नजदीक पार्क में पौधारोपण किया गया, जिसमें हिमाचल महासभा के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा वहां के एरिया काउंसलर, राजेंद्र कुमार शर्मा, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी संजीव चड्डा, सोसायटी के गणमान्य व्यक्ति, महिलाओं और बच्चों ने भी पौधारोपण में पूरा सहयोग किया। हिमाचल महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति और सलाहकार संतोष भारद्वाज और मोतीलाल शर्मा ने सभी सदस्यों
तथा आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया, उसके, बाद हिमाचल सभा के सभी सदस्यों ने सोसायटी से आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों और महिलाओं को हिमाचल महासभा का पटका देकर सम्मानित किया। उसके उपरांत सभी सदस्यों ने वहां पौधारोपण किया, जिसमें आम, जामुन, आंवला, नौम, कचनार व तुलसी, इलायची, कड़ी पत्ता इत्यादि के पौधे भी लगाए गए पार्क में तकरीबन 200 पौधे लगाए गए। अंत में राकेश मिश्रा और मलका मिश्रा ने पीपल, बड़ और नीम का पौधा लगाया।
https://www.facebook.com/hmschandigarh