हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा रविवार को सरकारी कॉमर्स कालेज सेक्टर 50 चंडीगढ़ में पौधारोपण किया।सबसे पहले हिमाचल महासभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने सरकारी कॉमर्स कॉलेज प्रिंसिपल मनजीत बराड़ को हिमाचली टोपी, साल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ में ही सरकारी कॉमर्स कॉलेज के डीन अमनप्रीत सीजर, चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा, समर होम के मलिक गुलाब सिंह को भी हिमाचल टोपी , साल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उस के उपरांत सरकारी कॉमर्स कॉलेज की प्रिंसीपल मनजीत बराड़ ने सभी को पौधारोपण और पौधों की देखभाल करने के बारे में सभी को संबोधित किया तथा हिमाचल महासभा का धन्यवाद किया। तत्पश्चात चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा और हिमाचल महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति ने भी पौधारोपण में आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा पौधारोपण और पौधों की देखभाल करने के साथ-साथ श्रीसिद्ध बाबा बालकनाथ जी का भी जयकारा लगाया। पौधारोपण के समय सरकारी कॉमर्स कॉलेज की प्रिंसीपल मनजीत बराड़, कॉलेज के डीन अमरप्रीत सिजर तथा इलाके के डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा ने भी हिमाचल महासभा के सभी सदस्यों के साथ मिलकर पौधे लगाए। पौधे सरकारी कॉमर्स कॉलेज के अंदर ही लगाए गए। तकरीबन अलग-अलग तरह के फलदार, औषधि और छायादार 200 पौधे लगाए गए। हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति के अलावा सेक्रेटरी जनरल रमेश सोहर, उपप्रधान संजीव कुमार, सलाहकार संतोष भारद्वाज, सलाहकार केसी वर्मा, वित्त सचिव देशराज चौधरी, सीनियर पैटर्न सदस्य केएल देओल, सचिन रायजादा, अशोक शर्मा जय प्रकाश शर्मा, सहायक सचिव संजीव शर्मा, सतीश कुमार, संगठन सचिव रोशन भारद्वाज, आईटी सचिव शिशु पाल, एग्जीक्यूटिव मेंबर्स मोतीलाल शर्मा, रमेश शर्मा एडवोकेट, विनोद राणा, विनोद कॉडल, अनिल ठाकुर, एचएल चौधरी, पंकज भारद्वाज, रोशन लाल शर्मा, मनजीत पठानिया, सुरेंद्र वर्मा, साहिल राणा तथा अन्य हिमाचल महासभा के सदस्यों एवं सरकारी कॉमर्स कॉलेज के स्टाफ ने पौधारोपण में अपना पूर्ण सहयोग दिया। पौधारोपण के उपरांत सभी को जलपान करवाया गया।

1