चंडीगढ़ सेक्टर 40- हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया गया। हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा यह चौथा रक्त दान शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सरकारी कॉलेज एवं हस्पताल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डायरेक्टर/ प्रिंसिपल डाक्टर ए. के. अत्री जी मौजूद रहे तथा सरकारी कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की ही टीम ने रक्तदान शिविर हिमाचल महासभा चंडीगढ़ का साथ दिया। डॉक्टर ए. के. अत्री जी का हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा हिमाचली टोपी, पटका और मोमेंटो देकर स्वागत किया तथा डायरेक्टर साहब ने हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की रक्तदान शिवर लगाने के लिए अत्यंत प्रशंन्सा की तथा उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ डॉक्टर रवनीत कौर बेदी प्रोफेसर एवम हेड ऑफ डिपार्टमेंट ब्लड ट्रांसफ्यूजन डिपार्मेंट, जी.एम.सी.एच., सेक्टर 32 चंडीगढ़ भी मौजूद रहे, दोनों ने मिलकर जो भी रक्तदाता थे उनकी सराहना करते हुए उन्हें रेड क्रॉस के वेज लगाएं। इनके अलावा विशेष अतिथि कुलदीप कुमार जी मेयर चंडीगढ़, मदन लाल राणा जी प्रिंसीपल इंजिनियर कॉलेज सेक्टर 26, चंडीगढ़, बी पी अरोड़ा जी हिंदू पर्व महासभा के प्रधान, दिनेश शर्मा जी हिमाचल मोटर्स सैक्टर 38, चण्डीगढ़, सभी को हिमाचल महासभा के सदस्यों द्वारा हिमाचली टोपी, पटका और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। रक्त दान करने वालो में कुलदीप कुमार मेयर चण्डीगढ़ और एक महिला वीना देवी ने भी रक्त दान किया। सभी रक्त दान देने वालों को वेरका पीनी, केला, दूध बिस्कुट दिए साथ में कड़ी चावल और दाल के साथ खाने का लंगर भी दिया गया। पंजाब रेड क्रॉस सोसाइटी ने विशेष तौर पर इस रक्त दान शिवर में शिरक्त कि तथा उन्होने भी हर रक्त दान करने वाले को अपनी तरफ से प्रशस्ती पत्र भेंट कर हौसंला अफजाई कि।रक्त दान शिविर में 43 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। यह जानकारी हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति जी, सचिव भागीरथ शर्मा जी, उप प्रधान राकेश बारोटिया जी और सलाहकार के. सी. वर्मा जी द्वारा दी गई।
News
Dated 25-02-2024 सेक्टर 40 सेंटर में हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन
18-02-2024 हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ ने अपना मुख्यालय खोला
हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ ने आज अपना मुख्यालय खोला, जिसकी सभा को कई सालों से उम्मीद थी आज बाबा जी की कृपा से मनोकामना पूर्ण हुई। हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ कई सालों से कोशिश कर रही थी कि कहीं ना कहीं अपना एक ठिकाना हो आज सभा द्वारा टिवाना कंपलेक्स, बुटरेला सेक्टर 41 बी चंडीगढ़ में अपने दफ्तर का उद्घाटन बड़े ही उत्साह पूजा पाठ हवन आरती करवा कर मुख्यालय में मुख्य अतिथि ए. एन. धीमान रिटायर ज्वाइंट डायरेक्टर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश से रिवन कटवाकर प्रवेश किया, तथा साथ ही मुख्य अतिथि ए. एन. धीमान जी ने आज ही हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ की सदस्यता ग्रहण करके हिमाचल महासभा चंडीगढ़ को सभी सदस्यों के साथ मिलकर और आगे ले जाने की शपथ ली। हिमाचल महासभा के सभी कार्यकारिणी एवं अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सभी के चेहरों में एक खुशी की लहर थी सभी ने पूजन हवन आरती में भाग लिया तथा दूध प्रसाद लड्डू बांट कर खुशी जाहिर की। सभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति, सचिव भागीरथ शर्मा जी, कोषाध्यक्ष देशराज चौधरी जी, उप प्रधान राकेश बारोटिया जी, उप प्रधान संजीव कुमार जी, एडवाइजर एम. एल. राणा जी, एडवाइजर संतोष भारद्वाज जी ने सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य सदस्य गण द्वारा यह जानकारी दी गई।
Himachal Mahasabha Celebrated republic day on 26th January 2024
Today on dated 26th January 2024 , Friday Himachal Mahasabha Chandigarh celebrated republic day at Muni Mandir Sector 23 Chandigarh . On this occation Sh Balbir Tegta Ji Ex IAS Officer and his Wife Smt Tegeta (Ex IAS Officer) and the member of Himachal Maha Sabha Chandigarh was the cheif guest.
For Complete Coverage Please Visit
हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में सेक्टर 23 डी मुनि मंदिर चंडीगढ़ में दीपक प्रज्वलित किए dated 22-12-2023
हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा आज भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में सेक्टर 23 डी मुनि मंदिर चंडीगढ़ में दीपक प्रज्वलित किए, तथा चाय, ब्रेड पकोड़ा और लड्डू बांटे गए। भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुनि मंदिर कमेटी के अलावा मुख्य पंडित दीपचंद शर्मा जी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राकेश उप्पल जी, बीजेपी स्टेट सेक्रेटरी श्री रमेश साहोड जी, डॉक्टर मनोज कुमार जी, डॉक्टर विवेक भानु जी के साथ हिमाचल महासभा के सभी सदस्यों ने मिलकर दीपक प्रजलित किए तथा खूब पटाखे किए। मुनि जी मंदिर सेक्टर 23 डी का माहोल देखने लायक था दिपावाली को भी मंदिर का माहौल ऐसा नहीं होता है चारों तरफ रोशनी ही रोशनी थी यह जानकारी हिमाचल महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति, भागीरथ शर्मा सचिव, देशराज चौधरी वित्तीय सचिव, सुरेंद्र शर्मा संगठन सचिव द्वारा दी गई।