News

10 दिसंबर 2023:- हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के वार्षिक समारोह के दौरान बाबा बालक नाथ के रंग में रंगा ट्राईसिटी

मुख्य आकर्षण :**** धूंना पूजन। ****ज्योति प्रज्वलित।****पुस्तिका विमोचन।****बाबा जी का गुणगान।****हिमाचली धाम।****
दिनांक 10 दिसंबर 2023 दिन रविवार :- हिमाचल महासभा चण्डीगढ़, द्वारा सैक्टर 27 स्थित सनातन धर्म मन्दिर में 31वां भक्तिमय और रंगारंग सांस्कृतिक वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ट्राईसिटी से लगभग 17 सभाओं व समस्त भारतवर्ष से हिमाचल से सम्बन्धित 32 संस्थाओं के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर प्रगतीशील अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संघ द्वारा विशेष तौर पर शिरक्त की गई।

इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबा बालक नाथ जी का धूंना पूजन से की गई कार्यक्रम में आध्यत्मिक गुरू माम चन्द राणा जी बतौर मुख्य अतिथि तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय जस्टिस सुरेशवर ठाकुर तथा डॉ. ऐकेअत्री, डायरैक्टर एवं प्रिसिपल गवर्नमैण्ट हास्पिटल सैक्टर 32 तथा पण्डित दीप चन्द शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे।
इनके अतिरिक्त महापौर अनूप गुप्ता, जतिन्द्र पाल मल्होत्रा, बीजेपी अध्यक्ष चण्डीगढ़, संजय टण्डन, सह प्रभारी हिमाचल भाजपा, गुरमुख सिंह ठाकुर, स्थानीय कांग्रेस प्रधान हरमिन्दर सिंह लक्की के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों से कई गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की।

इस मौके पर हिमाचल महासभा ने अपनी souvenir का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम में ट्राईसिटी से लगभग 5000 हिमाचली व गैर हिमाचली बाशिंदों ने विशुद्ध पारम्परिक तरीके से विशेष तौर पर जिला मण्डी से मंगवाई गई पत्तलों पर व जिला हमीरपुर से आमंत्रित रसोईए/बोटी द्वारा बनाई हिमाचली ज़ायका हमीरपुरी धाम चखकर चटकारे लगाऐ।

बाबा बालकनाथ जी की भेंटों पर व हिमाचली लोक संगीत पर लोक गायक हंस राज हंस ने लोगों को झूमने पर मजबूर किया। बातचीत के दौरान अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया कि महासभा हिमाचल और हिमाचली भाईचारे के कल्याणार्थ मानव कल्याण और समाज सेवा से जुड़ी एक गैर राजनीतिक संस्था है जो मानव जाति के हित के लिए निस्वार्थ भाव से हमेशा हर समय एक पाँव पर खड़ी है।


Posted by Sanjeev Sharma

1

9 दिसंबर 2023 दिन शनिवार:- हिमाचल महासभा चंडीगढ़ ने अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के 51वें अर्धवार्षिक सम्मेलन की मेजबानी की

9 दिसंबर 2023 दिन शनिवार :- हिमाचल महासभा चंडीगढ़ ने अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के 51वें अर्द्धवार्षिक सम्मेलन की मेजबानी की। इसकी अध्यक्षता सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा ने की। सेक्टर-27 स्थित श्री सनातन धर्म मन्दिर में हुए इस सम्मेलन में समस्त भारतवर्ष से लगभग 32 हिमाचल एव हिमाचली हित संबंधित संस्थाओं के 88 पदाधिकारियों ने शिरकत की। सम्मेलन में देव भूमि संबंधित कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित विभागाधिकारियों को निदान हेतु आगे प्रेषित किया गया। और आए हुए सभी मेहमानों को शॉल और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
इस विशेष मौके पर मनमोहक हिमाचली रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसका आए हुए सभी सदस्यों ने जमकर लुत्फ उठाया।


September 29th – October 2nd, 2023 :- Hosts Thrilling Masters Badminton Tournament in Chandigarh


In a flurry of intense matches and spirited competition, the Sector 42 Sports Complex in Chandigarh played host to the Master Badminton Tournament organized by the Himachal Maha Sabha from September 29th to October 2nd, 2023. With over 350 skilled players from various corners of India participating, the tournament promised exhilarating rallies and displays of athletic prowess.

The event commenced with great enthusiasm as Shri Sanjay Prashar, a notable figure in the world of business and politics, inaugurated the tournament. The atmosphere was charged with excitement as players geared up to showcase their talents and vie for victory in the highly anticipated matches.

Over the course of three days, the executive body of the Himachal Maha Sabha worked tirelessly behind the scenes, ensuring smooth operations and the seamless execution of the tournament. Their dedication and commitment were instrumental in making the event a resounding success, earning praise and appreciation from participants and spectators alike.

As the tournament drew to a close, the Sector 42 Sports Complex witnessed a grand finale marked by the presence of esteemed guests. Shri Chhotu Sharma, the esteemed owner of CS Soft, and Shri Sunil Rayat, Joint Director of Sports, graced the closing ceremony as chief guests and guests of honor, adding prestige to the occasion.


15 August 2023 :- Celebration of Independence Day at Muni Mandir Sector 23 Chandigarh

हिमाचल महासभा चंडीगढ दुबारा हर साल की तरह इस साल भी आज़ादी का दिवस 15 अगस्त धूमधाम से सैकटर-23 के मुनि मंदिर में मनाया गया.
इसी दिन कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया.

1 3 4 5 6 7 9