News

15 August 2023 :- Celebration of Independence Day at Muni Mandir Sector 23 Chandigarh

हिमाचल महासभा चंडीगढ दुबारा हर साल की तरह इस साल भी आज़ादी का दिवस 15 अगस्त धूमधाम से सैकटर-23 के मुनि मंदिर में मनाया गया.
इसी दिन कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया.

करूणा सदन सैक्ट 11 चण्डीगढ़ होगा हिमाचल महासभा रजी॰ चण्डीगढ़ का आघिकारिक दफ्तर

आज हिमाचल महासभा रजी॰ चण्डीगढ़ कि अनऔपचारिक आपातकालीन बैठक सैक्टर 40 स्थित समुदाय केन्द्र में अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती जी के कुशल नेतृत्व में सम्पंन हुई।जिसमें हिमाचल महासभा के कर्मठ सदस्यों के विशेष प्रयत्न स्वरूप हिमाचल महासभा के लिए बहुत समय से चली आ रही दफ्तर के लिए लम्बित माँग के लिए करूणा सदन सैक्टर 11 चण्डीगढ़ का चयन किया गया है जिसके लिए उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रत्येक पहलू पर विस्तृत चर्चा कि तथा अपने बहूमूल्य विचार और आक्षेप प्रस्तुत किए।तमाम मंथन के पश्चात ध्वनि मत से सदस्यों ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि करूणा सदन जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हिमाचल महासभा का दफ्तर होना अपने आप में ऐक बहुत बड़े गौरव कि बात है जिससे निश्चित तौर पर हिमाचल महासभा का कद और कार्यक्षेत्र बढ़ेगा ।बातचीत के दौरान महासचिव भागीरथ शर्मा जी ने बताया कि सदस्यों कि सहमती और समर्थन मिलने से बहुत जल्द कागजी कारवाई व अन्य जरूरी औपचारिकताऐ पूर्ण कर अतीशीघ्र करूणा सदन सैक्टर 11 चण्डीगढ़ में दफ्तर स्थांन्त्रित कर लिया जाऐगा।जिससे तमाम सदस्यों में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला।

2

16 July 2023:- Tree Plantation by Himachal Mahasabha Chandigarh 16-07-2023

हिमाचल महासभा चंडीगढ़ ने  आम, जामुन, आंवला, नौम, कचनार व तुलसी, इलायची, कड़ी पत्ता  पौधे लगाए

हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा रविवार को सेक्टर 48 डीगढ़ के यूनिवर्सल, यूनिवर्सल, सिल्वरटोन और पॉपुलर सोसायटी के नजदीक पार्क में पौधारोपण किया गया, जिसमें हिमाचल महासभा के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा वहां के एरिया काउंसलर, राजेंद्र कुमार शर्मा, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी संजीव चड्डा, सोसायटी के गणमान्य व्यक्ति, महिलाओं और बच्चों ने भी पौधारोपण में पूरा सहयोग किया। हिमाचल महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति और सलाहकार संतोष भारद्वाज और मोतीलाल शर्मा ने सभी सदस्यों
तथा आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया, उसके, बाद हिमाचल सभा के सभी सदस्यों ने सोसायटी से आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों और महिलाओं को हिमाचल महासभा का पटका देकर सम्मानित किया। उसके उपरांत सभी सदस्यों ने वहां पौधारोपण किया, जिसमें आम, जामुन, आंवला, नौम, कचनार व तुलसी, इलायची, कड़ी पत्ता इत्यादि के पौधे भी लगाए गए पार्क में तकरीबन 200 पौधे लगाए गए। अंत में राकेश मिश्रा और मलका मिश्रा ने पीपल, बड़ और नीम का पौधा लगाया।

 

https://www.facebook.com/hmschandigarh

Continue reading

3

11 जून 2023:- हिमाचल महासभा द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार

आज दिनांक 11 जून 2023 को हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ की मासिक बैठक/ जनरल बॉडी मीटिंग सामूहिक केंद्र सेक्टर 37 डी में संपन्न हुई.पहले जो हमारे कार्यकारिणी सदस्य थे उन सभी को अलग अलग पद देकर नई ज़िम्मेदारी दी गई. गए। आने वाले समय में अखिल भारतीय हिमाचल समाजिक संघ जिनके साथ 40 से ज्यादा संस्थाएं जुड़ी हुई है की भी अर्धवार्षिक बैठक चंडीगढ़ में करवाई जाएगी पर निर्णय लिया गया.

Current Working Executive Body Please Visit :

 http://himachalmahasabha.com/our-executive/

 

1