Dear Members of Himachal Maha Sabha, We are thrilled to announce the upcoming Inter-Member Cricket Tournament, which will take place on December 8, 2024, at Punjab University, Chandigarh. This tournament is a wonderful opportunity for all members to come together, showcase their cricketing skills, and strengthen our community bonds. Event Details:
Date: December 8, 2024 Location: Punjab University, Chandigarh
Please start organizing your teams and get ready for a day filled with excitement, competition, and camaraderie.
Important Note: The terms and conditions for the tournament will be published soon, so stay tuned for more information regarding registration, match rules, and other details.
We encourage all members to participate, whether as players or supporters. Let’s make this event a memorable one!
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की बैठक आज मुनि जी मंदिर, सेक्टर 23-डी में पिछले दिनों दूसरी बार सर्वसम्मति से चुने गए सभा के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उन्होंने अपनी 21 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन किया तथा उसके साथ चार मुख्य सलाहकार, तीन सलाहकार, छह मुख्य पैटर्न एवं तीन पैटर्न सदस्य नियुक्त किए। 12 सदस्यों को जिला हेड बनाया गया, जो अपने-अपने जिलों के सदस्य बनाते रहेंगे। इनके अलावा 37 कार्यकारी सदस्य बनाए गए जिसमें 12 महिलाओं को स्थान दिया गया। कार्यकारिणी में जो सदस्य लिए गए उसमें भागीरथ शर्मा व सचिन रायजादा को महासचिव , रोशन भारद्वाज को संयुक्त महासचिव और दीपक शर्मा और सरुप सिंह को संयुक्त सचिव,रमेश सिहोड़, राकेश बारोटिया, संजीव कुमार और अशोक शर्मा को उप प्रधान, देशराज चौधरी को वित्त सचिव, सुरेंद्र कुमार शर्मा को संयुक्त वित सचिव, अनिल ठाकुर को ऑफिस सेक्रेटरी तथा उनके साथ सहायक विनोद राणा को नियुक्त किया गया। फकीर चंद चौहान को संगठन सचिव, साहिल राणा को सहायक संगठन सचिव, शिशुपाल को सचिव (आईटी), राकेश मनकोटिया (सीए) तथा राजेश शर्मा (सीए) को ऑडिटर, केसी बक्शी को प्रेस सचिव और सतीश कुमार को स्टोर इंचार्ज बनाया गया। श्रीमती आशा कुमारी जसवाल, पूर्व मेयर, चंडीगढ़, एमाएल राणा, डॉक्टर सतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ एवं डॉक्टर एके अत्रि (डायरेक्टर एंड प्रिसिपल, रोक्टर 32 कॉलेज एंड हॉस्पिटल) को मुख्य सलाहकार चुना गया। गुरमुख ठाकुर, संजीव चड्डा और छोटू राम शर्मा को सलाहकार, गुरदयाल सिंह जसवाल, एमपी अग्निहोत्री, केएल दयोल, एसएल डोगरा, जीएस पटियाल और पंडित दीपचंद शर्मा को मुख्य पैटर्न, रविकांत शर्मा (पूर्व मेयर चंडीगढ़), राकेश दत्ता और मनोहर लाल धीमान को पैटर्न तथा संतोष भारद्वाज, केसी वर्मा और जीवन कुमार को स्टेट कोऑर्डिनेटर चुना गया। एसके चड्डा, विकास शर्मा, अजय कुमार, हरजीत सिंह राणा और शिविंदर मंधोत्रा को जिला हेड बनाया गया।
कार्यक्रम के शुरू में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया जबकि अंत में हिमाचल की प्रसिद्ध बिलासपुरी धाम का आयोजन किया गया तथा धाम बनाने के लिए कारीगर-बोटी भी हिमाचल से ही बुलाए गए थे। धाम का आयोजन भी हिमाबली रीति-रिवाज के मुताबिक पत्तलों में परोसी गई |
हिमाचल महासभा के अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर से पृथ्वी सिंह प्रजापति को निर्विरोध चुना गया है। सेक्टर- 23 स्थित मुनि मंदिर में रविवार को बैठक में पूर्व मेयर आशा जसवाल ने पृथ्वी सिंह प्रजापति का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया। हिमाचल महासभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सतीश शर्मा और चंडीगढ़ के पूर्व मेयर रविकांत शर्मा ने उनका समर्थन किया। बैठक में संस्था के बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पिछली पूरी कार्यकारिणी के साथ-साथ पुराने संरक्षक सदस्य और हिमाचल महासभा के नए सदस्य मौजूद थे। पुराने सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता गुरदयाल जसवाल, केएल दओल, एसएल डोगरा, एचएल चौधरी, एमएल राणा एवं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद मौदगिल, चंडीगढ़ व्यापार मंडल के महासचिव एसके चड्डा भी बैठक में मौजूद रहे। सभी की मौजूदगी में रिटर्निंग ऑफिसर शिविंद्र माधोत्रा ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया के साथ पृथ्वी सिंह प्रजापति को अध्यक्ष घोषित किया। सभी मौजूद सदस्यों ने पृथ्वी सिंह प्रजापति को दूसरी बार संस्था का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। Posted By Sanjeev Sharma
हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा मूनी जी मंदिर सेक्टर-23 चंडीगढ़ में आजादी का 78वां महापर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष, पृथ्वी सिंह प्रजापती व उनकि धर्म पत्नि ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व मूनी जी मंदिर प्रमुख पंडित दीप चंद शर्मा के सान्निध्य में भारत देश कि आन-बान-शान तिरंगा ध्वजारोहण फहराकर वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की, जिनके बलिदान स्वरूप आज हम सभी भारतवासी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कार्यक्रम को देशभक्ति गीतों के माध्यम से सुप्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक व सदस्य नफे सिंह ने चार चांद लगाए रखे। आजादी के जश्न में लगभग 250 सदस्यों ने हिस्सा लिया और लड्डू बांट वितरित किए गए। देश भक्ति से ओत प्रोत इस कार्यक्रम में राकेश बरोटीयाएसंतोष भारद्वाज, जीवन कुमार, सचिन रायजादा, नंद लाल, रोशन शर्मा, साहिल राणा, सुरेंद्र शर्मा, केसी वर्मा, अशोक शर्मा, रोशन भारद्वाज, एमएल राणा, रमेश सहोड़, सतीश शर्मा, संजीब शर्मा, अनील गांधी, संजीब कुमार सरीखे कर्मठ सदस्यों के अतिरिक्त भारी संख्या में महिला सदस्यों ने देश की आजादी के जश्न में हिस्सा लिया