News

दिनांक 7 अप्रैल 2024 हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा विक्रमी संवत 2081 के कैलेंडर का विमोचन

हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा विक्रमी संवत २०८१ जो 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है के कैलेंडर का विमोचन किया तथा इस समारोह के उपलक्ष में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की चौकी का गुणगान करवाया। सभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति,भागीरथ शर्मा एवं सेक्रेटरी जनरल रमेश साहोर द्वारा बाबा जी की ज्योति प्रचंड की गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जज श्री सर्वेश्वर ठाकुर जी के हाथों द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया। श्री राजीव राणा जी अध्यक्ष श्रम/कामगर विभाग हिमाचल प्रदेश ने भी समारोह में विशेष अतिथि की रूप में कदम रखे, चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य जी ने भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की ।हरिओम संकीर्तन मंडली धमास चण्डीगढ़ न बाबा जी का गुणगान किया तथा इसके मुख्य गायक सतपाल कौंडल ने भक्तों का खूब मनोरंजन कियाl बाबा जी की चौकी के गुणगान में भक्तों ने नाच नाच कर खूब मनोरंजन किया । बाबा जी के भक्त मलोया चंडीगढ़ से माम चंद राणा जी ने भी समारोह में आकर बाबा जी के चरणों में माथा टेका। भंडारे के रूप में हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ ने हिमाचली धाम का आयोजन किया तथा हिमाचली रीति रिवाज से पत्तों पर सभी भक्तों ने भंडारे/ हिमाचली धाम का आनंद लिया। वित्तीय सचिव देसराज चौधरी, उप प्रधान संजीव कुमार, प्रधान राकेश बारोटिया, और सलाहकार संतोष भारद्वाज द्वारा पूरे समारोह की देखरेख की गई। हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के संगठन सचिव सुरेंद्र शर्मा एवम संगठन सचिव रोशन भारद्वाज द्वारा दी गई।

2

31-March-2024 चंडीगढ़ सेक्टर 38।। हिमाचल सभा चंडीगढ़ द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

31 Mar 2024

चंडीगढ़ – हिमाचल सभा चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर 38 डडडू माजरा, कम्युनिटी सेंटर में आज एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इस चिकित्सा शिविर में शुगर, कमर दर्द, बीपी आंखों का टेस्ट के अलावा अन्य प्रकार के टेस्ट भी किए गए, इस कैंप में लगभग दो 250 लोगों ने अपने शुगर बीपी के अलावा कमर दर्द तथा शारीरिक में होने वाले अन्य दर्द का जांच करवाई।

1

Dated 25-02-2024 सेक्टर 40 सेंटर में हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन


चंडीगढ़ सेक्टर 40- हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा सामुदायिक केंद्र सेक्टर 40 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया गया। हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा यह चौथा रक्त दान शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सरकारी कॉलेज एवं हस्पताल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डायरेक्टर/ प्रिंसिपल डाक्टर ए. के. अत्री जी मौजूद रहे तथा सरकारी कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की ही टीम ने रक्तदान शिविर हिमाचल महासभा चंडीगढ़ का साथ दिया। डॉक्टर ए. के. अत्री जी का हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा हिमाचली टोपी, पटका और मोमेंटो देकर स्वागत किया तथा डायरेक्टर साहब ने हिमाचल महासभा चंडीगढ़ की रक्तदान शिवर लगाने के लिए अत्यंत प्रशंन्सा की तथा उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ डॉक्टर रवनीत कौर बेदी प्रोफेसर एवम हेड ऑफ डिपार्टमेंट ब्लड ट्रांसफ्यूजन डिपार्मेंट, जी.एम.सी.एच., सेक्टर 32 चंडीगढ़ भी मौजूद रहे, दोनों ने मिलकर जो भी रक्तदाता थे उनकी सराहना करते हुए उन्हें रेड क्रॉस के वेज लगाएं। इनके अलावा विशेष अतिथि कुलदीप कुमार जी मेयर चंडीगढ़, मदन लाल राणा जी प्रिंसीपल इंजिनियर कॉलेज सेक्टर 26, चंडीगढ़, बी पी अरोड़ा जी हिंदू पर्व महासभा के प्रधान, दिनेश शर्मा जी हिमाचल मोटर्स सैक्टर 38, चण्डीगढ़, सभी को हिमाचल महासभा के सदस्यों द्वारा हिमाचली टोपी, पटका और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। रक्त दान करने वालो में कुलदीप कुमार मेयर चण्डीगढ़ और एक महिला वीना देवी ने भी रक्त दान किया। सभी रक्त दान देने वालों को वेरका पीनी, केला, दूध बिस्कुट दिए साथ में कड़ी चावल और दाल के साथ खाने का लंगर भी दिया गया। पंजाब रेड क्रॉस सोसाइटी ने विशेष तौर पर इस रक्त दान शिवर में शिरक्त कि तथा उन्होने भी हर रक्त दान करने वाले को अपनी तरफ से प्रशस्ती पत्र भेंट कर हौसंला अफजाई कि।रक्त दान शिविर में 43 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। यह जानकारी हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति जी, सचिव भागीरथ शर्मा जी, उप प्रधान राकेश बारोटिया जी और सलाहकार के. सी. वर्मा जी द्वारा दी गई।

18-02-2024 हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ ने अपना मुख्यालय खोला


हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ ने आज अपना मुख्यालय खोला, जिसकी सभा को कई सालों से उम्मीद थी आज बाबा जी की कृपा से मनोकामना पूर्ण हुई। हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ कई सालों से कोशिश कर रही थी कि कहीं ना कहीं अपना एक ठिकाना हो आज सभा द्वारा टिवाना कंपलेक्स, बुटरेला सेक्टर 41 बी चंडीगढ़ में अपने दफ्तर का उद्घाटन बड़े ही उत्साह पूजा पाठ हवन आरती करवा कर मुख्यालय में मुख्य अतिथि ए. एन. धीमान रिटायर ज्वाइंट डायरेक्टर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश से रिवन कटवाकर प्रवेश किया, तथा साथ ही मुख्य अतिथि ए. एन. धीमान जी ने आज ही हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ की सदस्यता ग्रहण करके हिमाचल महासभा चंडीगढ़ को सभी सदस्यों के साथ मिलकर और आगे ले जाने की शपथ ली। हिमाचल महासभा के सभी कार्यकारिणी एवं अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सभी के चेहरों में एक खुशी की लहर थी सभी ने पूजन हवन आरती में भाग लिया तथा दूध प्रसाद लड्डू बांट कर खुशी जाहिर की। सभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति, सचिव भागीरथ शर्मा जी, कोषाध्यक्ष देशराज चौधरी जी, उप प्रधान राकेश बारोटिया जी, उप प्रधान संजीव कुमार जी, एडवाइजर एम. एल. राणा जी, एडवाइजर संतोष भारद्वाज जी ने सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य सदस्य गण द्वारा यह जानकारी दी गई।

youtube link : https://youtu.be/yvtF0Lh0Fns?si=diYiRahVe40oEflI