हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की बैठक आज मुनि जी मंदिर, सेक्टर 23-डी में पिछले दिनों दूसरी बार सर्वसम्मति से चुने गए सभा के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उन्होंने अपनी 21 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन किया तथा उसके साथ चार मुख्य सलाहकार, तीन सलाहकार, छह मुख्य पैटर्न एवं तीन पैटर्न सदस्य नियुक्त किए। 12 सदस्यों को जिला हेड बनाया गया, जो अपने-अपने जिलों के सदस्य बनाते रहेंगे। इनके अलावा 37 कार्यकारी सदस्य बनाए गए जिसमें 12 महिलाओं को स्थान दिया गया।

कार्यकारिणी में जो सदस्य लिए गए उसमें भागीरथ शर्मा व सचिन रायजादा को महासचिव , रोशन भारद्वाज को संयुक्त महासचिव और दीपक शर्मा और सरुप सिंह को संयुक्त सचिव,रमेश सिहोड़, राकेश बारोटिया, संजीव कुमार और अशोक शर्मा को उप प्रधान, देशराज चौधरी को वित्त सचिव, सुरेंद्र कुमार शर्मा को संयुक्त वित सचिव, अनिल ठाकुर को ऑफिस सेक्रेटरी तथा उनके साथ सहायक विनोद राणा को नियुक्त किया गया। फकीर चंद चौहान को संगठन सचिव, साहिल राणा को सहायक संगठन सचिव, शिशुपाल को सचिव (आईटी), राकेश मनकोटिया (सीए) तथा राजेश शर्मा (सीए) को ऑडिटर, केसी बक्शी को प्रेस सचिव और सतीश कुमार को स्टोर इंचार्ज बनाया गया। श्रीमती आशा कुमारी जसवाल, पूर्व मेयर, चंडीगढ़, एमाएल राणा, डॉक्टर सतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ एवं डॉक्टर एके अत्रि (डायरेक्टर एंड प्रिसिपल, रोक्टर 32 कॉलेज एंड हॉस्पिटल) को मुख्य सलाहकार चुना गया।
गुरमुख ठाकुर, संजीव चड्डा और छोटू राम शर्मा को सलाहकार, गुरदयाल सिंह जसवाल, एमपी अग्निहोत्री, केएल दयोल, एसएल डोगरा, जीएस पटियाल और पंडित दीपचंद शर्मा को मुख्य पैटर्न, रविकांत शर्मा (पूर्व मेयर चंडीगढ़), राकेश दत्ता और मनोहर लाल धीमान को पैटर्न तथा संतोष भारद्वाज, केसी वर्मा और जीवन कुमार को स्टेट कोऑर्डिनेटर चुना गया। एसके चड्डा, विकास शर्मा, अजय कुमार, हरजीत सिंह राणा और शिविंदर मंधोत्रा को जिला हेड बनाया गया।

कार्यक्रम के शुरू में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया जबकि अंत में हिमाचल की प्रसिद्ध बिलासपुरी धाम का आयोजन किया गया तथा धाम बनाने के लिए कारीगर-बोटी भी हिमाचल से ही बुलाए गए थे। धाम का आयोजन भी हिमाबली रीति-रिवाज के मुताबिक पत्तलों में परोसी गई |