हिमाचल महासभा रजि. चंडीगढ़ ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के मैदान में इंटर मेंबर क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया। महासभा के विभिन्न आयु वर्ग के सदस्यों ने इस टूर्नामेंट में उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया।
टीम चयन एवं टूर्नामेंट का आयोजन
महासभा के इच्छुक खिलाड़ियों के बीच चयन कर चार टीमों का गठन किया गया:
1. ऊना इलेवन
2. हमीरपुर टाइगर
3. बिलासपुर वॉरियर
4. कांगड़ा चैंपियन
टूर्नामेंट का आयोजन महासभा के खेल सचिव श्री संजीब शर्मा और श्री शविन्द्र मंढोत्रा के कुशल प्रबंधन में किया गया।
सेमीफाइनल मुकाबले
1. पहला सेमीफाइनल
कांगड़ा चैंपियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए।
ऊना इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 3 विकेट पर 88 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।
2. दूसरा सेमीफाइनल
हमीरपुर टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए।
बिलासपुर वॉरियर की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 77 रन ही बना सकी, जिससे हमीरपुर टाइगर ने फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला
फाइनल मैच रोमांचक रहा। ऊना इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 119 रन बनाए। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी हमीरपुर टाइगर की टीम ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया लेकिन 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना पाई।
ऊना इलेवन की शानदार जीत पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली टीम को बधाई दी।
विजेता टीम को एडवोकेट अरविंद मुदगिल और रनर अप टीम को डॉक्टर प्रोफेसर अनुज ने ट्रॉफी और मेडल पहन कर पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का संदेश
कार्यक्रम में प्रोफेसर अनुज, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस, पंजाब विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने महासभा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने की अपील की।
विशेष योगदान के लिए धन्यवाद
महासभा के अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिंह प्रजापति ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए एडवोकेट अरविंद मोदगिल जी, सी.एस. इंफोटेक, शैल्वी हॉस्पिटल, समर होम्स, और गार्डवेल एंटरप्राइजेज का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। उनका कहना था कि इन प्रायोजकों के सहयोग से ही यह आयोजन सफल हो पाया।
पुरस्कार विजेता खिलाड़ी
बेस्ट बॉलर: प्रकाश डोगरा
बेस्ट बैट्समैन: अनील भारद्वाज
बेस्ट फील्डर: विपुल शर्मा
बेस्ट विकेटकीपर: गुरदीप राणा
दर्शकों की सराहना
इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों और महासभा के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने हिमाचल महासभा के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करने का सुझाव दिया।
हिमाचल महासभा द्वारा इस तरह के खेल आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को निखारने और आपसी भाईचारा बढ़ाने का जो प्रयास किया गया, वह सराहनीय है। महासभा का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना है।










