आज हिमाचल महासभा रजी॰ चण्डीगढ़ कि अनऔपचारिक आपातकालीन बैठक सैक्टर 40 स्थित समुदाय केन्द्र में अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती जी के कुशल नेतृत्व में सम्पंन हुई।जिसमें हिमाचल महासभा के कर्मठ सदस्यों के विशेष प्रयत्न स्वरूप हिमाचल महासभा के लिए बहुत समय से चली आ रही दफ्तर के लिए लम्बित माँग के लिए करूणा सदन सैक्टर 11 चण्डीगढ़ का चयन किया गया है जिसके लिए उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रत्येक पहलू पर विस्तृत चर्चा कि तथा अपने बहूमूल्य विचार और आक्षेप प्रस्तुत किए।तमाम मंथन के पश्चात ध्वनि मत से सदस्यों ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि करूणा सदन जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हिमाचल महासभा का दफ्तर होना अपने आप में ऐक बहुत बड़े गौरव कि बात है जिससे निश्चित तौर पर हिमाचल महासभा का कद और कार्यक्षेत्र बढ़ेगा ।बातचीत के दौरान महासचिव भागीरथ शर्मा जी ने बताया कि सदस्यों कि सहमती और समर्थन मिलने से बहुत जल्द कागजी कारवाई व अन्य जरूरी औपचारिकताऐ पूर्ण कर अतीशीघ्र करूणा सदन सैक्टर 11 चण्डीगढ़ में दफ्तर स्थांन्त्रित कर लिया जाऐगा।जिससे तमाम सदस्यों में भारी जोश और उत्साह देखने को मिला।